तीन तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार
तीन तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/lakhisarai-1024x768.jpg)
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शराब तस्करों व एक शराबी को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के पास से पुलिस ने सवा चार लीटर विदेशी व पौने चार लीटर महुआ शराब बरामद की है. उत्पाद अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार महावीर स्थान के पास छापेमारी के दौरान शहर के वार्ड नंबर 11 महावीर स्थान निवासी शंकर साव के पुत्र सूरज कुमार को रॉयल स्टैग 375 एमएल की 11 बोतल सहित कुल चार लीटर 125 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चंपानगर औरे वार्ड नंबर 13 निवासी ललन पासवान के पुत्र दीपक कुमार को 375 एमएल शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे पेट्रोल पंप के पास से लखीसराय थाना क्षेत्र के इंगलिश वार्ड नंबर तीन निवासी राजेंद्र साह के पुत्र गणेश कुमार साह को पौने चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के ही तिलकपुर में छापेमारी के दौरान सिंहचक वार्ड नंबर आठ निवासी किरण भूषण यादव के पुत्र दीपक राज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है