अवैध शराब के साथ तीन तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री पर रोक को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में तीन महुआ शराब तस्कर और तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:18 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर रोक को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में तीन महुआ शराब तस्कर और तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद पुलिस लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के किउल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर, वार्ड नंबर 11 निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं धनंजय सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार को एक-एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों तस्कर गिरफ्तारी के समय शराब के नशे में थे. इसी जगह से किऊल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी स्व अर्जुन मांझी के पुत्र रामस्वरूप मांझी को भी शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जिले के हलसी थाना क्षेत्र के करुणमाचक में की गयी छापेमारी में सिकंदरा पुरानी चौक के निवासी हाल मुकाम करुणमाचक स्व सुरेंद्र चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार को तीन लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है. इधर, जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी स्व कुशेश्वर कुमार के पुत्र आशीष कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के शहूर ग्रामवासी हरेराम सिंह के पुत्र दिनकर कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है.

पुलिस ने नशे की हालत में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर पुलिस ने रेपुरा मुसहरी गांव में पुल के समीप से तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर गांव के रहने वाले अनिल महतो के पुत्र गौतम महतो को तथा मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव के रहने वाले सरक्की सदा के पुत्र कुमोद कुमार व इसी गांव के सागर सदा के पुत्र कुंदन सदा को गिरफ्तार किया है. तीनों ही लोग नशे की हालत में पाये गये. मामले को लेकर एसआइ फरहीन खानम के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 88/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को तीनों शराबियों को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version