लखीसराय. उत्पाद विभाग द्वारा अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर महुआ शराब के तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इन लोगों के पास से आठ लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक प्रक्रिया में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चानन थाना क्षेत्र के कुंदर गांव में छापेमारी कर गोपालपुर निवासी रामजी मंडल के पुत्र रंजीत कुमार को डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिला मुख्यालय टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश वार्ड पांच मोहल्ला सें स्व चुनचुन यादव के पुत्र गोविंद कुमार को भी डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ एवं कवैया थाना क्षेत्र के पचेना मोड़ से हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र दीपू कुमार को पांच लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है. इन तीनों के विरूद्ध शराब के अवैध धंधा में संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है