18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में महिला समेत तीन तस्कर व छह शराबी गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत तीन शराब तस्कर व आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत तीन शराब तस्कर व आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 11 लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव के वार्ड संख्या 10 से स्थानीय निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी को तीन लीटर, बंडोल गांव के वार्ड संख्या दो से टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह निवासी कृष्ण चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को चार लीटर एवं कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव के वार्ड संख्या सात से स्थानीय निवासी पप्पू चौधरी की पत्नी सरिता देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के निकट से एक साथ कुल आधा दर्जन शराबी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कजरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव निवासी रामकिशोर सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा राजपुर गांव निवासी विशुनदेव महतो के पुत्र गुज्जू महतो, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोशघानी गांव निवासी मो जाबिर अंसारी के पुत्र मो जावेद अंसारी, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी भूषण साव के पुत्र राकेश कुमार, चंदनपुरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार यादव के पुत्र गौरव कुमार एवं कजरा थाना क्षेत्र के बड़की मुसहरी निवासी चना मांझी के पुत्र दिलीप मांझी शामिल है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

शराब के नशे में पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसमा गांव में तालाब के निकट शराब पीकर हंगामा कर रहे कछियाना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बिंदेश्वर यादव के पुत्र विजय यादव को पीटीसी अरविंद कुमार ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया शराब पीकर हंगामा कर रहे पंचायत समिति सदस्य को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया एवं मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो के कामतानगर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ ओमप्रकाश राव ने छह लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शराबी को भी पकड़ा गया है. जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि कामतानगर गांव निवासी हरदेव मांझी की पत्नी बिलासी देवी एवं किशोरी चौधरी की पत्नी लखिया देवी दोनों अपने घर के निकट देसी शराब बेच रहा था एवं वहीं शराब पीने वाला शराबी रूपन मांझी के पुत्र बुधन मांझी को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

135 लीटर ताड़ी के साथ दो युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ में कोली नहर के निकट गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ सत्येंद्र नारायण सिंह ने हलसी की ओर से आ रहे एक लाल रंग के टोटो पर 135 लीटर ताड़ी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं टोटो को भी जब्त कर लिया गया. जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा गांव निवासी किशोरी चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी एवं लुखड़ महतो के पुत्र सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि किलबित ताड़ी भी शराब की तरह प्रतिबंधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें