तीन करोड़ 87 लाख की लागत से बनेगा तीन मंजिला विद्यालय भवन
मंगलवार को मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने दुर्गा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
लखीसराय. शहर के दुर्गा उच्च विद्यालय के भवन निर्माण प्रारंभ होने का अब इंतजार समाप्त हो गया. मंगलवार को मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने दुर्गा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विद्यालय भवन का तीन करोड़ 87 लाख की लागत से निर्माण कराया जाना है. बुधवार से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा एवं 15 महीने में विद्यालय भवन निर्माण कर विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. उक्त बातें शिलान्यास के उपरांत डिप्टी सीएम ने कही. डिप्टी सीएम ने किहा कि लाइब्रेरी समेत अन्य संसाधन से युक्त विद्यालय का तीन मंजिला भवन निर्माण कराया जाना है, इसके लिए बुधवार से कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जायेगा. भवन के निर्माण हो जाने से यहां के छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुलभ होगा. विद्यालय भवन में प्राथमिक, मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई होगी. सीमित संसाधन में अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. मोकामा से फोरलेन बाईपास होते हुए आगे जायेगी. जिससे कि शहर की जाम की समस्या भी समाप्त हो जायेगा. फोर लेन निर्माण हो जाने के बाद व्यापार के साथ-साथ विकास की गति भी बढ़ेगा. वहीं किऊल नदी में एक ओवर ब्रिज देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि स्मार्ट मीटर का राजद कांग्रेस विरोध कर रही है. राजद लालटेन युग में देश की जनता को रखना चाहती है. उन्हें बिजली बल्ब पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जबकि विपक्ष के नेता तेजस्वी घूम-घूमकर पिकनिक मना रहे हैं. शिलान्यास समारोह में वार्ड पार्षद गौतम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, मुकुल कुमार, भाजपा नेता विकास आनंद समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है