दो अलग-अलग गांव से तीन वारंटी गिरफ्तार
सीतारामपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले नाथू यादव के पुत्र कुर्की वारंटी मुरारी यादव को तथा ब्रह्मदेव यादव के पुत्र कुर्की वारंटी रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात अमरपुर पंचायत के सीतारामपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले नाथू यादव के पुत्र कुर्की वारंटी मुरारी यादव को तथा ब्रह्मदेव यादव के पुत्र कुर्की वारंटी रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. इधर, चननियां गांव से पुलिस ने इंद्रदेव यादव के पुत्र वारंटी राम यादव उर्फ रामशरण यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मारपीट के वर्ष 2010 के एक मामले में राम यादव उर्फ रामशरण यादव के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों वारंटी को बुधवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया.
शराब तस्करी मामले का वारंटी गिरफ्तार
लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की रात एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पचना रोड वार्ड संख्या 22 किऊल बस्ती निवासी संतलाल तांती के पुत्र बबलू तांती जो शराब तस्कर मामले में वारंटी था, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है