22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

34 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को उत्पाद पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामतानगर से तीन महिला तस्करों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें कामता नगर पइन पर के निवासी रामवती चौधरी की पत्नी शियाबोती देवी को 12 लीटर, गणेश चौधरी की पत्नी बौधी कुमारी को 10 लीटर तथा रंजीत चौधरी की पत्नी पिंकी कुमारी को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि उपरोक्त महिला शराब तस्करों के अलावा उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. जिसमें पहली बार शराब पीने के आरोप में बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड नंबर 19 निवासी स्व राजो यादव के पुत्र नीतीश कुमार, किऊल वार्ड नंबर 9 निवासी रामटहल पासवान के पुत्र प्रभाकर कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी राजेश रविदास के पुत्र सन्नी कुमार व अनिल कुमार, उसी मुहल्ले के विश्वनाथ रविदास के पुत्र राहुल जयकर, श्री रविदास के पुत्र गोपी कुमार शामिल हैं. जबकि ढाढ़ीसीर से ही मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के काली तजिया रोड निवासी ब्रज किशोर प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार को एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर से वहीं के निवासी शंकर सिंह के पुत्र छोटू कुमार को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी की मेडिकल जांच कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें