खलखलिया नदी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत किरणपुर गांव के पास खलखलिया नदी में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना रविवार लगभग सुबह नौ बजे की है.
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत किरणपुर गांव के पास खलखलिया नदी में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना रविवार लगभग सुबह नौ बजे की है. सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. उन्होंने बताया कि खलखलिया नदी पर एक छिलका बना हुआ है, उसी छिलका के ऊपर से बालक नदी के पानी में गिर गया और डूब कर उसकी मौके पर मौत हो गयी. बालक की पहचान किरणपुर निवासी सकलदेव मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई. बालक सुबह अपने खेत में सब्जी तोड़ने गया था. इसी दौरान वह छिलका के सेड गया जहां से वो नदी में गिर गया. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालक के साथ दो बालक और था, जो नदी में गिरते देख उसे नदी से निकाल कर ऊपर किया, लेकिन तब तक बालक काफी पानी पी लिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक बालक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था. अचानक डूबने की घटना में मौत से घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है