थंब इंप्रेशन का क्लोन बना बैंक खाते से निकाल ली राशि

जिले के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में शेखपुरा व नालंदा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:02 PM

लखीसराय. जिले के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में शेखपुरा व नालंदा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साइबर पुलिस की डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने रविवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की जून महीने में कृष्णा मांझी नामक व्यक्ति के द्वारा उनके खाते से गलत तरीके से चार बार राशि निकासी कर लिये जाने की शिकायत की गयी थी. जिसके आधार पर स्टेट बैंक में जाकर जब जानकारी प्राप्त की गयी तो खाते से चार बार निकासी की बात सामने आयी. जिसमें शेखपुरा जिला के मेहुस थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी वेंडर आनंद यादव द्वारा राशि निकाले जाने के बारे में जानकारी मिली. जब आनंद यादव से इस संबंध में पूछताछ की गयी तो दो अन्य लोगों के बारे में इस क्राइम में संलिप्त होने की जानकारी सामने आयी. जिसके आधार पर नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ से राजीव कुमार एवं संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि कहीं से थंब इंप्रेशन प्राप्त कर उसके क्लोन के माध्यम से आधार के द्वारा राशि की निकासी की गयी. इस दौरान कृष्णा मांझी के खाते से चार बार में 31 हजार रुपये की निकासी गयी. डीएसपी ने बताया कि इससे बचने के लिए एम आधार एप्प के तहत बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं, जो आपके रजिस्टर मोबाइल से संचालित होगी. जिससे कहीं अन्य जगह से कोई उसे अनलॉक नहीं कर सकता है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल व दो प्रिंटर बरामद की गयी है. पुलिस इस मामले में शामिल चौथे व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कांड का उद्भेदन में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सहित पीएसआइ चंद्रवीर कुमार एवं संजीव कुमार का अहम योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि बरामद सामानों की जांच की जा रही है, जिससे इनके अन्य कांडों का भी उद्भेदन संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version