14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर रिजर्व वन है जंगल, यहां एनटीपीसी होना संभव नहीं : डीएम

सोलर पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों द्वारा हुए शिकायत का निबटारा करने को लेकर पटना ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार के साथ डीएम रजनीकांत पहुंचे.

कजरा. पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव पहुंच वहां चल रहे सोलर पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों द्वारा हुए शिकायत का निबटारा करने को लेकर पटना ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार के साथ डीएम रजनीकांत पहुंचे. जिनके साथ एसडीओ चंदन कुमार, सीईओ स्वतंत्र कुमार के अलावे ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान जिसमें रास्ता, पानी, नौकरी के अलावे अन्य मुद्दों पर बात हुई. अधिकारियों ने पहले ग्रामीणों के मुद्दों को सुना. जिस पर उर्जा विभाग के मुख्य अभिंयता दिलीप कुमार ने कहा कि 15 फीट चारों ओर सड़क की बात करें तो वह संभव नहीं है, परंतु हां जहां तक रास्ता का संभव हो सकेगा, वहां तक जरूर सहयोग करेंगे. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी साइड से सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा, ताकि सोलर पावर प्लांट के पीछे व पहाड़ के तलहटी में बसे गांव वालों को आने जाने में परेशानी न हो. वहीं बरसात के पानी की बात करें तो इसमें अपने इंजीनियर से दिखवा लेते है, क्या बेहतर हो सकता है, उसका निदान निकाला जायेगा, ताकि आप लोगों को परेशानी के बिना हम लोग का भी काम हो जाय. इसके अलावे जो भी काम पब्लिक से जुड़ा वाला होगा. इसमें सहयोग लिया जायेगा, ताकि आप लोग के परेशानी के बिना बेहतर कार्य हो सके. वहीं डीएम रजनीकांत ने बताया कि कजरा का सोलर पावर प्लांट पूरे भारत का सबसे ज्यादा क्षमता वाला सोलर पावर प्लांट होगा. वहीं आप लोगों का सवाल था यह एनटीपीसी से सोलर में तब्दील कैसे हुआ. इसकी जानकारी उन्होंने ली. जिसमें यह पता चला कि यह जंगल टाइगर रिजर्व वन घोषित हुआ है तो यहां एनटीपीसी होना संभव नहीं है. साथ ही पर्यावरण व स्वच्छ वातावरण को देखते हुए प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया. इनके अलावे बचे हुए पैसे को लेकर कुछ लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है और कुछ लोगों का बाकी है. जल्द से जल्द आप लोग अपने जमीन का पेपर जमा करवा दें, ताकि इसे उच्च स्तर से भेजकर जल्द इन लोगों का पेमेंट करा दिया जायेगा. और जिन लोगों को पेड़, कुंआ का पैसा नहीं मिला है वे लोग आवेदन दें, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें