Loading election data...

गेहूं खरीद के लिए बढ़ाया गया समय, लक्ष्य का एक-चौथाई भी नहीं हुई खरीदारी

गेहूं खरीद के लिए बढ़ाया गया समय, लक्ष्य का एक-चौथाई भी नहीं हुई खरीदारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:28 PM

लखीसराय. सरकारी स्तर पर जिले में गेहूं की खरीदी अब 15 जून तक होगी. गेहूं की खरीदारी को लेकर पैक्स अध्यक्ष एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा काफी मशक्कत की जा रहा है, लेकिन गेहूं की खरीदारी का औसत बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. गेहूं की खरीदी अब 15 जून तक कर दिया गया है. गेहूं की खरीदारी को लेकर सिर्फ लखीसराय ही पीछे नहीं बल्कि बिहार के अन्य जिला में भी गेहूं की खरीदारी कम हुई है. लखीसराय में गेहूं की खरीदारी को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सभी पैक्स अध्यक्ष एवं किसान काफी प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन किसान अपने गेहूं का फसल पैक्स को बेचने के लिए टस से मस नहीं हो रहे है. इसकी मूल वजह यह है कि सरकार के समर्थन मूल्य से बाजार का मूल्य तीन से चार सौ रुपये अधिक है. जिसके कारण गेहूं की खरीदारी पैक्स के द्वारा नहीं हो रही है. सरकार का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि किसानों द्वारा बाजारों में 2500 से लेकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है. वहीं व्यापारी किसान के घर पहुंचकर उनके अनाज को तौल कर उनके घर से गेहूं खरीद रहे हैं. वह भी तीन से चार सौ रुपये अधिक के साथ ही किसानों के उनके अनाज की नकद राशि भी दे देते हैं.

लक्ष्य प्राप्ति से कोसों दूर है पैक्स के गेहूं की खरीदारी

गेहूं की खरीदारी पैक्स के लक्ष्य की प्राप्ति से कोसों दूर है. जिले के 64 पैक्स द्वारा 68 हजार नौ सौ क्विंटल की खरीदारी करना है. जबकि पैक्स द्वारा अभी तक मात्र 219 क्विंटल की ही खरीदारी की गयी है. एक माह यानी 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी की जा रही है. 15 जून तक 66 हजार के लक्ष्य तक पहुंचना सहकारिता विभाग की कुवत से बाहर की चीज लग रही है. इसका मूल वजह यह है कि गेहूं के दाम में बाजार में उछाल आने वाली है. ऐसे में पैक्स द्वारा पहाड़ जैसी लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल साबित हो सकते हैं.

बोले अधिकारी

जिला सहकारिता आकिब जावेद का कहना है कि बाजार मूल्य अधिक होने के कारण गेहूं की खरीदारी कम हो रही है. फिर सभी बीसीओ अपने-अपने प्रखंड के पंचायत पैक्स अध्यक्ष से गेहूं की खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गेहूं का बाजार रेट कम होने से खरीदारी और भी बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version