धरती हरा-भरा रखने के लिए मां के नाम एक पेड़ लगायें : डॉ. प्रेम कुमार

पर्यावरण यात्रा पर निकले बिहार के पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार शुक्रवार को विभिन्न जिलों के पर्यावरण यात्रा के क्रम में किऊल पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:50 PM

लखीसराय. पर्यावरण यात्रा पर निकले बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार शुक्रवार को विभिन्न जिलों के पर्यावरण यात्रा के क्रम में किऊल स्टेशन पहुंचे. जहां स्टेशन के बाहर विभागों के पदाधिकारी एवं अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं पुष्प माला, बुके और अंगवस्त्र से स्वागत किया. मंत्री ने महासभा के सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों से अपील की है कि धरती को हरा-भरा करने के लिए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सभी लोग जरूर पौधरोपण करें. धरती को हरा भरा करना आज की तिथि में हम सबके लिए जरूरी है. उन्होंने ””कहो दिल से, पृथ्वी हरा भरा हो फिर से”” का नारा देते हुए पेड़ की महत्ता को गिनाते हुए कई आंकड़े भी दिये. उन्होंने कहा कि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण से 100 प्रतिशत सोखता है. पेड़ हमें जीवन भर ऑक्सीजन देता है, मिट्टी क्षरण को रोकता है. ध्वनि प्रदूषण को कम करता है. वायु प्रदूषण को खत्म कर शुद्ध हवा देता है. एक पेड़ के नीचे छाया, फल, फूल और लोगों को सुकून मिलता है. उन्होंने कहा पेड़ और मां दोनों जीवन दायिनी है, दोनों ही हमारा पोषण करती है. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, वन पदाधिकारी के अलावा पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया उमेश राम चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया प्रवीण भारती, रामप्रवेश चंद्रवंशी, संजीव चंद्रवंशी, मकेश्वर राम, रणविजय रौशन, विनोद कुमार, गौतम कुमार, हलसी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार राय, पवन कुमार, शैलेद्र साह, विजय राम, नरेश ठाकुर आदि शामिल होकर मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version