विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जोरशोर से करें प्रचार-प्रसार

नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता को लेकर 27 मई की देर शाम उच्च न्यायालय पटना से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:06 PM

लखीसराय. आगामी 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता को लेकर 27 मई की देर शाम उच्च न्यायालय पटना से वर्चुअल बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव प्रकोष्ठ में की गयी. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय एवं लोगों को बताया जाय कि इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर अपने मामलों का निशुल्क निष्पादन कर सकें. प्रचार-प्रसार के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर एवं रेलवे न्यायालय किऊल परिसर में इस आशय का फ्लैक्स बैनर भी लगाया गया. मुख्य डाकघर में विशेष लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए मोहर भी उपलब्ध कराया गया ताकि वहां से गुजरने वाले सभी पत्रों पर इस आशय का मोहर लगा सके. जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके. विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए विशेष कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नितेश कुमार पंजियार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रधान दंडाधिकारी जेजेबी श्रेया मिश्रा द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त सूची में जिले के पक्षकारों से वर्चुअल बातचीत की गयी एवं उन्हें विशेष लोक अदालत से अपने मामलों का निष्पादन के लिए आग्रह किया गया. उपरोक्त सभी बातों की जानकारी प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version