22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज भी पोर्टल पर बनायेंगे हाजिरी

एक सितंबर से टोला सेवक व तालिमी मरकज को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है.

लखीसराय. एक सितंबर से टोला सेवक व तालिमी मरकज को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उक्त आशा के साथ-साथ कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीईओ, डीपीओ के साथ साथ डीएम एवं डीडीसी को भी जोड़ा गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव ने ई-शिक्षा कोष पर शेष बचे नामांकन को अगले सप्ताह में पूर्ण करने को कहा है. इसमें सभी कोटि के विद्यालय शामिल हैं. एक सितंबर से रोस्टर तैयार कर तीन माह के लिए विद्यालयों का निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज भी ई-शिक्षाकोष पर अपनी उपस्थिति एक सितंबर से दर्ज करेंगे तथा टोला सेवक एवं तालिमी मरकज मैट्रिक परीक्षा और इंटर परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्रों को चिन्हित करेंगे और उन्हें भी बॉस के माध्यम से पंजीकृत करायेंगे. एक टोला सेवक पर पांच-पांच छात्र का अनुपात निर्धारण किया गया है. विद्यालयों में किये गये निरीक्षण का प्रतिवेदन तैयार कर पायी गयी कमियां दूर की गयी या बीईओ इसकी रिपोर्टिंग करेंगे. निरीक्षण का कठोरता से अनुपालन त्वरित गति से किये जाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्देश देते हुए सभी प्रखंड से एक-एक बेहतर शिक्षक का नाम पुरस्कार हेतु गोपनीय रूप से प्रस्तावित करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें पुरस्कृत करने का औचित्य और उपलब्धियां बताना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें