श्रमिकों को टूल किट तो शिक्षित बेरोजगारों को स्टडी किट कराया गया उपलब्ध

नियोजन सेवा विस्तार एवं नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 17 योग्य अभ्यर्थी को टूल किट तो 79 अभ्यर्थियों को स्टडी किट निशुल्क उपलब्ध कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:59 PM

स्वरोजगार से जुड़ने एवं रोजगार प्राप्ति में योजना बन रही सहायक: शिखा राय

लखीसराय. राज्य सरकार श्रम संसाधन विभाग की अति महत्वाकांक्षी योजना नियोजन सेवा विस्तार एवं नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 17 योग्य अभ्यर्थी को टूल किट तो 79 अभ्यर्थियों को स्टडी किट निशुल्क उपलब्ध कराया गया. श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध नियोजनालय विभाग द्वारा संचालित इन दोनों योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एंव स्टडी किट का वितरण जिला नियोजनालय कार्यालय में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय एवं श्रम अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने इस संबंध में बताया कि नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 17 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया. जबकि नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 79 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी. उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं कि टूल किट एंव स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी है. प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते. स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूल किट का उपयोग स्वरोजगार के रूप मे करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इन्होंने अपने आसपास के बेरोजगार युवाओं को भी इस योजना के संबंध में जानकारी देने की सलाह दिया. कार्यक्रम के संचालन में कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि की भूमिका सराहनीय रही.

——————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version