15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक कला प्रतियोगिता में टॉप स्कूलों का किया गया चयन

विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंडस्तरीय रसोइयों का पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंडस्तरीय रसोइयों का पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्रा, एडीएम सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में कुल 30 स्कूलों को शामिल किया गया. जिन्हें तीन टीमों में विभक्त कर दिया गया. प्रत्येक टीम में 10 स्कूलों को शामिल किया गया. प्रत्येक स्कूल को 30 लोगों के भोजन बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. चावल व छोला बनाने के लिए मध्य विद्यालय मौलानगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक, मध्य विद्यालय रतनुपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहसोरवा, मध्य विद्यालय जकड़पुरा, मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरीबाजार, मध्य विद्यालय माणिकपुर, मध्य विद्यालय खावा चांय टोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनपुरा को शामिल किया गया. दूसरे ग्रुप में मध्य विद्यालय महेशपुर, मध्य विद्यालय माधोपुर, मध्य विद्यालय खैरा महसोनी, मध्य विद्यालय राजपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभयपुर, मध्य विद्यालय रसलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत पटेलपुर सूर्यगढ़ा, मध्य विद्यालय खावा झपानी, मध्य विद्यालय चंपानगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवाना को शामिल किया गया, जिन्हें चावल-दाल-सब्जी बनाने का टास्क दिया गया. तीसरे और अंतिम ग्रुप में मध्य विद्यालय रामपुर, कन्या मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा, मध्य विद्यालय ऋषि पहाड़पुर, मध्य विद्यालय घोघी बरियारपुर, मध्य विद्यालय महेशपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर चोकड़ा, कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनी पार, मध्य विद्यालय अवगिल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोड़लपुर को शामिल किया गया, जिन्हें खिचड़ी-चोखा बनाने का टास्क दिया गया. प्रत्येक ग्रुप में तीन अव्वल आये स्कूलों का चयन किया गया. प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद डीएम सहित अन्य पदाधिकारी प्रतिभागी स्कूलों द्वारा बनाये गये भोजन को ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें