कछुआ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जगुआजोर को 2-1 से हराया
स्थानीय एसएसबी कैंप 32वीं वाहिनी नरोत्तमपुर के मैदान में आयोजित दो दिवसीय कुंवर चानन फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया.
कजरा. स्थानीय एसएसबी कैंप 32वीं वाहिनी नरोत्तमपुर के मैदान में आयोजित दो दिवसीय कुंवर चानन फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ शनिवार को एडीएम सुधांशु शेखर व एएसपी अभियान मोती लाल के द्वारा किया गया था. वहीं रविवार को टूर्नामेंट समापन किया गया. चैंपियनशिप में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसका सेमीफाइनल व फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल मैच कछुआ व जगुआजोर के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांच से भरा रहा. जिसका फाइनल मुकाबला में चानन प्रखंड की कछुआ की टीम ने पहले हाफ में 1-0 से बढ़त बनायी. जबकि दूसरे हाफ में जगुआजोर ने 1-1 से मैच बराबरी की. हालांकि अंतिम आठ मिनट के अंतराल में कछुआ ने दूसरे हाफ में एक गोल कर 2-1 से बढ़त बनाते हुए मैच व कप को अपना कब्जा कर लिया. वहीं जगुआजोर ने मैंच को अपने कब्जे में करने के लिए काफी प्रयास किया पर उसे निराशा हाथ लगी. कछुआ की टीम ने मैच जीतने के साथ ही कप, मेडल व पांच हजार की नगद राशि भी साथ ले गयी. वहीं रनर अप रही टीम जगुआजोर की टीम को कप, मेडल व तीन हजार का नगद प्रदान किया गया. इस मैच मुख्य आयोजनकर्ता शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया कुंवर द्वारा किया गया. इस मैच के मुख्य अतिथि एएसपी अभियान मोतीलाल थे. वहीं विशिष्ठ अतिथि में सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, एसएसबी सहायक कमांडेंट सुशांत सिंह, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन उपस्थित रहे. मैच के रेफरी के रूप में अंकित स्नेही व अनाउंसर ने मुख्य भूमिका निभाया. मौके पर एएसपी मोती लाल ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है, जरूरत है बस उन्हें आगे लाने की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन लोगों के लिए लगातार प्रयासरत है और रहेगा. जिससे इन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है