टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों का तीन दिवसीय दौरा शुरू

जिला प्रशासन की प्रयास को सार्थक करने के सहयोग को लेकर पर्यटन उद्यमी की एक टीम प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में मंगलवार से अपने तीन दिवसीय दौरा पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:48 PM
an image

लखीसराय. पर्यटन के मानचित्र पर लखीसराय को लाने के जिला प्रशासन की प्रयास को सार्थक करने के सहयोग को लेकर पर्यटन उद्यमी की एक टीम प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में मंगलवार से अपने तीन दिवसीय दौरा पर है. इसी क्रम में लाली पहाड़ी का अवलोकन करने के उपरांत इन लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन के आमंत्रण पर हम लोग यहां पहुंचे हैं. यहां के पुरातात्विक महत्व के सभी स्थलों के साथ-साथ पर्यटन से जुड़ने वाले क्षेत्र का भ्रमण कर टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार को अवगत कराने का कार्य करेंगे, जिसका यह लोग सदस्य हैं. लाली पहाड़ी पर इन्होंने कहा कि मुझे देखकर आश्चर्य हो रहा है कि अब तक पर्यटन के क्षेत्र में लखीसराय पिछड़ा क्यों है. ऐसे पहाड़ और पहाड़ पर महल, मूर्ति का पाया जाना वास्तव में बिहार की धरती इतिहास से भरा पड़ा है. बहुत सारे पर्यटक स्थल को हमने देखा है लेकिन ऐसा विरले ही कहीं देखने को मिलता है. यहां पुरातात्विक अवशेष, बौद्ध अवशिष्ट, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की भरमार है. यहां के सभी संरक्षित स्थल के साथ-साथ अशोक धाम, श्रृंगी ऋषि धाम वगैरह का भी अवलोकन किये जाने की बात कही. इसके पूर्व इन लोगों ने डीएम मिथिलेश मिश्र से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर विभिन्न स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त किया. जिला प्रशासन के सहयोग से इन्हें सभी संरक्षित एवं धार्मिक ऐतिहासिक रूप से चर्चित स्थलों का अवलोकन कराया जायेगा. इस दौरान टीम में टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्य प्रकाश चंद्र, राकेश कुमार, मुकुंद माधव, सौरभ खेमका एवं शंभू नाथ सिंह मौजूद थे. —————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version