घर के आगे से ट्रैक्टर व बाइक की चोरी
पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, बड़हिया. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है और पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा होते जा रहा है. चोरों के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इससे एक बार फिर से चोरी की घटना लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है. शुक्रवार की देर रात को थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड सात में एक घर के आगे लगे ट्रैक्टर को डाला सहित अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. वहीं वार्ड 19 पुरानी छावनी इंग्लिश से एक अपाची बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक सुशील कुमार व बाइक मालिक मनीष कुमार ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. आवेदन में सुशील कुमार ने कहा कि वे अपने ट्रैक्टर का नंबर बी 01 जीडी 4879 को घर के आगे लगाकर वे घर चले गये. सुबह पांच बजे जब उठे तो देखा के घर के आगे ट्रैक्टर नहीं लगा है. काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिससे ज्ञात होता है कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी है. वहीं मनीष कुमार ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात अपाची बाइक बीआर 53 बी 2211 को घर के आगे खड़ी कर वे घर चले गये. सुबह उठकर देखा तो उनकी बाइक गायब थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.