कजरा वन परिसर में वनपाल के साथ मारपीट कर जब्त गिट्टी लोड ट्रैक्टर छुड़ाया
जिले के कजरा वन परिसर में वन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट कर जबरन अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को छुड़ाकर चले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
लखीसराय. जिले के कजरा वन परिसर में वन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट कर जबरन अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को छुड़ाकर चले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार छह दिसंबर अपराहन 7:40 बजे की है. मामले को लेकर वनपाल अनुभव कुमार के द्वारा कजरा थाना में कांड संख्या 129/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरोत्तमपुर गांव के स्व. योगेंद्र सिंह के पुत्र दो पुत्रों पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह व सूरज सिंह के अलावा महेंद्र सिंह के पुत्र महेश कुमार, अविनाश सिंह के पुत्र अनंत कुमार व श्री घना छोटकी मुसहरी गांव के मुनेश्वर मांझी के पुत्र बानो मांझी को नामजद किया गया है.
क्या है प्राथमिकी
प्राथमिकी में कहा गया है कि गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार की अपराहन 7:15 बजे एक अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त कर उसे कजरा वन परिसर लाया गया. यहां 7:40 बजे 12 से 15 व्यक्ति वन परिसर की दीवार लांघकर बाउंड्री के अंदर प्रवेश कर गये और लोहे की रेट डंडा आदि से मारपीट करने लगे. उक्त लोगों ने वनपाल अनुभव कुमार के पैकेट से 10 हजार रुपये छीन लिया तथा उनका मोबाइल तोड़ दिया. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है