पीएचसी में भव्या एम आशा एप का दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में सभी उपस्थित आशा के मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करवाया गया
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम, बीसीएम माला कुमारी एवं सभी आशा की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लॉन्च किये गये नये भव्या एम आशा एप का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी उपस्थित आशा के मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करवाया गया, इसके उपरांत एप के जरिये अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सर्व एवं ड्यूलिस्ट के कार्य करने एवं उसे ऑनलाइन डाउनलोड करने के बारे में सभी आशा को जानकारी दी गयी. अब आशा के द्वारा जो अपने-अपने पोषक क्षेत्र में कार्य किया जायेगा, वह सभी कार्य डिजिटल रहेगा. इस भव्या एम आशा एप के माध्यम से आशा के कार्य में पारदर्शिता आयेगी, जो भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य किया जायेगा, उसका ऑनलाइन मॉनिटरिंग राज्य तक होगी. साथ ही साथ नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट तैयार ऑनलाइन हो जाने के बाद क्षेत्र में एक भी ऐसे गर्भवती महिला या फिर बच्चे नहीं छूटेंगे, जिनको नियमित टीकाकरण नहीं किया जायेगा. एप के माध्यम से आशा के मोबाइल पर जिन गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का जिस तिथि को नियमित टीकाकरण किया जाना है, उसका मैसेज पहले ही मोबाइल पर अंकित हो जायेगा, जिसका लाभ आशा एवं क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि इस ऐप के लॉन्च होने से आशा के कार्य में पारदर्शिता आयेगी, जिसका ऑनलाइन मॉनिटरिंग राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है