लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर माता और शिशु सुरक्षा कार्ड पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के प्रारंभ सिविल सर्जन सहित एसीएमओ सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके भारती, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएस के द्वारा बताया गया कि माता और शिशु (एमसीपी) कार्ड भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में लांच किया गया एक कार्ड है. जिसका उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर प्रारंभिक बचपन तक माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण की निगरानी करना है. यह कार्ड सरकार के स्वास्थ्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को जारी किया जाता है, जिससे उन्हें विभिन्न आवश्यक और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं तक पहुँचने में सहायता मिलती है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माता और शिशु (एमसीपी) कार्ड एक महत्वपूर्ण साधन है. जिसे माताओं और बच्चों की जीवन के महत्वपूर्ण चरणों में सहायता करने के लिए तैयार किया गया है. इस कार्ड के अनेक उपयोग हैं., जैसे एमसीपी कार्ड के माध्यम से लाभार्थी आसानी से माताओं और बच्चों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सकते हैं, यह कार्ड माताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि बच्चे को सभी आवश्यक टीके सही समय पर मिलें, एमसीपी कार्ड में माताओं और छोटे बच्चों के लिए पोषण संबंधी जानकारी भी शामिल होती है. जिससे वे कुपोषण के जोखिम से बच सकें. यह कार्ड अन्य सरकारी योजनाओं से भी जुड़ा होता है. जिससे पात्र माताओं को उनके लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलती है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला योजना समन्वयक के द्वारा बताया गया कि इस कार्ड में माताओं और स्वास्थ्य सुविधाओं दोनों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है. जिनमें गर्भावस्था के दौरान मां की स्वास्थ्य जांच और जोखिम कारकों का विवरण, जन्म संबंधी जानकारी, प्रसव के स्थान और प्रकार, जन्म के समय वजन, और शिशु के एपगार स्कोर का रिकॉर्ड, मां और बच्चे दोनों के लिए सही अंतराल पर टीकाकरण का कार्यक्रम, माताओं के लिए पूरक आहार, भोजन और खिलाने की प्रथाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करता है. प्रशिक्षण में सभी प्रखंड से एक चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सभी प्रखंड से एक-एक एएनएम एवं यूनिसेफ से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है