कालाजार उन्मूलन को ले आशा को दिया गया प्रशिक्षण
कलाकार उन्मूलन के लिए समाज को जागरूक करने का पाठ पढ़ाया.
सूर्यगढ़ा प्रखंड को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वाईके दिवाकर की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में केटीएस विनोद कुमार चौबे एवं बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने आशा कार्यकर्ताओं को कलाकार के संभावित मरीजों की पहचान, मरीजों के कागजात एवं सर्वे प्रतिवेदन तैयार करने, मरीजों को अस्पताल तक लाने एवं उनका जांच कराने तथा समुदाय को कलाकार उन्मूलन के लिए समाज को जागरूक करने का पाठ पढ़ाया. केटीएस विनोद कुमार चौबे ने बताया कि अभी सूर्यगढ़ा प्रखंड में कालाजार से प्रभावित एक्टिव गांव केवल कजरा थाना क्षेत्र का उरैन गांव है, लेकिन इस प्रशिक्षण में पिछले 10 वर्षों में कालाजार कर प्रभावित गांव रामपुर, मानो, नवाबगंज, अलीनगर, इंग्लिश, मुस्तफापुर, निस्ता, हैवतगंज एवं माहा, मसूदन, कसबा आदि गांव की आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया. इन आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार मरीजों को उपचार के उपरांत होने वाले पीकेडीएल मामले की भी जानकारी दी गयी. मौके पर बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे. ——————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है