आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इंफॉर्मेशन सिस्टम का दिया गया प्रशिक्षण

आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इंफॉर्मेशन सिस्टम का दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:36 PM

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में गुरुवार को आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) एवं सर्वे ड्यूटी लिस्ट का दूसरा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पीएस आई इंडिया के प्रशिक्षक अमित कुमार ने दिया. इस दौरान सभी को परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करना है, इसकी जानकारी दी गयी. इंडेंट करने से लेकर रिसीव करने के तरीके प्रशिक्षण के दौरान बताये गये. कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा आदि सामग्री को ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी दी गयी. सामग्री प्राप्त कर क्षेत्र में इसके प्रचार-प्रसार से लेकर वितरण करने तक के बारे में बताया गया. इसके अलावे आशा को सर्व ड्यूलिस्ट का प्रशिक्षण दिया गया. सभी आशा को क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उसे एनआरसी केंद्र भेजने को लेकर निर्देशित किया गया. इसके अलावा मंगलवार एवं शुक्रवार को होने वाले बंध्याकरण शिविर में अधिक से अधिक मरीज को प्रेरित कर शिविर में लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version