पारा मेडिकल वर्कर्स को कुष्ठ रोग से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
डेमिन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के द्वारा एक दिवसीय पेशेंट रेफरल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
लखीसराय. सदर अस्पताल के विशेष कुष्ठ रोग ओपीडी कक्ष में शुक्रवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में डेमिन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के द्वारा एक दिवसीय पेशेंट रेफरल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी पीएससी, सीएचसी एवं रेफरल अस्पताल के पारा मेडिकल वर्कर को पटना से आये कुष्ठ रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ शरबत्ता राय एवं डॉ रमन्ना ने सामूहिक रूप से कुष्ठ रोगी को चिन्हित करने का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षक ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर अपने स्तर से संदिग्ध रोगी की पुष्टि नहीं होने की स्थिति में सदर अस्पताल में संचालित विशेष कुष्ठ रोग ओपीडी में रेफर करने के बारे में बारीकी से बताया. दोनों प्रशिक्षक ने सामूहिक रूप से बताया कि कुष्ठ रोगियों के साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने की जरूरत है, जो कुष्ठ रोगी के संपर्क में आते हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी कुष्ठ रोगी के संपर्क में सप्ताह में 20 घंटे भी रहता है तो उसे भी संक्रमण होने की पूरी संभावना रहती है. इस तरह जिले में ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर उनको कुष्ठ उन्मूलन की दवा खिलाना अनिवार्य है. क्योंकि अगर ऐसे इन लोगों को छोड़ दिया गया तो कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम पूरे तरीके से सफल नहीं हो पायेगा. कुष्ठ रोग एक साधारण बीमारी, किसी को भी हो सकता है. यह बीमारी छह या 12 महीने तक लगातार दवा खाने से पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है. कुष्ठ रोग की दवा एमडीटी सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है. इसके अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोग के लक्षण तथा उसका उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. बताया कि कुष्ठ मरीज को अस्पताल लाने तथा दवा का कोर्स पूरा कराने दोनों ही स्थिति में प्रोत्साहन राशि दी जाती है. सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में नियमित रूप से विशेष कुष्ठ रोग ओपीडी का संचालन किया जाता है. जहां जांच के उपरांत मरीज को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है.उन्होंने सभी पीएचसी, सीएचसी एवं रेफरल अस्पताल के पारा मेडिकल वर्कर को अपने केंद्र पर आने वाले संदिग्ध कुष्ठ रोगी मरीज को इलाज में हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, फिजियोथेरेपिस्ट आशुतोष कुमार, पारा मेडिकल स्टाफ गुलशन कुमार एवं विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है