””बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई”” के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्राधिकार कक्ष में ''बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई'' के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विधिवत संपन्न हुआ.
लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्राधिकार कक्ष में ””बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई”” के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विधिवत संपन्न हुआ. विदित हो कि दिनांक 4 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चला प्रशिक्षण शिविर में अधिवक्ता एवं पीएलवी को बच्चों के संरक्षण एवं कानूनी सहायता के लिए जानकारी प्रदान की गयी. जिसका विधिवत उद्घाटन प्राधिकार के सचिव राजू कुमार, कुमारी बबीता, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ,रोहिणी दास, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला परामर्श पवन कुमार, समग्र सेवा जमुई की परामर्श तबस्सुम अली, अविनाशी सिंह एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया था. तत्पश्चात प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के विकास एवं कानूनी अधिकार उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बहुत सी कानूनी प्रावधान बताऐय गये, खासकर बच्चों के प्रति अपराध की शिकायत के लिए 1098 टोल फ्री नंबर का उल्लेख किया गया. मौके पर के पैनल अधिवक्ता संजय सुमन भारती, मो जाफिरुद्दीन, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, सदन प्रसाद महतो, अजय कुमार निराला, पीएलवी किस्मत कुमारी, सपना वर्मा, जुली कुमारी, मुकेश कुमार, बटोही यादव, विजय महतो, रोहित कुमार, कुमारी दीपा, बबलू प्रसाद एवं नीलू देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है