मातृ शिशु मृत्यु दर में सुधार के लिए प्रशिक्षण शुरू

सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडस्तरीय अस्पताल के लेबर वार्ड कर्मी का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:26 PM

लखीसराय. मातृ शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित सुधार के लिए स्किल बर्थ अटेंडेंट के तहत सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडस्तरीय अस्पताल के लेबर वार्ड कर्मी का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीएस डॉ राकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के लेबर वार्ड की दो जीएनएम एवं जिले के सभी सीएचसी, पीएससी एवं रेफरल अस्पताल के लेबर वार्ड की दो-दो एएनएम का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है. जिन्हें सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात डॉ कुमार अमित एवं डॉ रूपा के द्वारा गर्भवती महिला के देखभाल एवं प्रसव के पूर्व उपरांत बरती जाने वाली सावधानी के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित जीएनएम एवं एएनएम को विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी जीएनएम व एएनएम अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के लेबर वार्ड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण देंगे, ताकि मातृ शिशु मृत्यु दर में सरकार के अपेक्षा अनुकूल सुधार लाया जा सकेगा. विशेष प्रशिक्षक डॉ कुमार अमित ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा चिन्हित सभी स्वास्थ्य कर्मी को गर्भवती महिला को चिकित्सीय परामर्श के साथ दैनिक क्रियाकलाप एवं हाई रिस्क पीड़िता को चिन्हित करने के बारे में बारीकी से बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version