मरीज को दी जाने वाली बेहतर सुविधा का देने को लेकर प्रशिक्षण शुरू
स्वास्थ्यकर्मियों को केंद्रीय व क्षेत्रीय स्तर के ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
स्वास्थ्यकर्मियों को केंद्रीय व क्षेत्रीय स्तर के ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
-दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू
-सदर अस्पताल एवं पीएचसी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
-इनक्वास कार्यक्रम के तहत पहले दिन मंगलवार को सदर अस्पताल कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण
लखीसराय. जिले के सरकारी अस्पताल की रेटिंग सुधार के लिए इनक्वास कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में आरंभ किया गया. जिसमें दिल्ली से आये एनएचआरसी नेशनल एसोसोर्स डॉ एके पालीवाल के नेतृत्व मुंगेर की क्षेत्रीय ट्रेनर डॉ नीलू के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के माध्यम से सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न प्रखंड से चयनित स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा स्वच्छ वातावरण में उपलब्ध कराने का लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इनक्वास जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ बबली ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के साथ अपने विभाग का ऑडिट करने का तरीका भी बारीकी से बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन मंगलवार को सदर अस्पताल में संचालित विभिन्न विभाग के नोडल के साथ सभी वार्ड इंचार्ज व अस्पताल प्रबंधन को प्रशिक्षण दिया गया. इनक्वास प्रमाणीकरण के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान को बेहतर रेटिंग उपलब्ध कराना है. बेहतर रेटिंग के आधार पर केंद्र व राज्य स्वास्थ्य समिति बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पताल को प्रोत्साहन के रूप में विशेष राशि उपलब्ध कराती है. इस राशि का 25 प्रतिशत स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को बोनस के रूप दिया जाता है. जबकि 75 प्रतिशत संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्य पर खर्च किया जाता है. उन्होंने बताया कि इनक्वास के तहत स्वास्थ्य केंद्र के छह विभाग को चयनित किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से लेबर वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड एवं एसएनसीयू वार्ड शामिल है. इन सभी वार्ड में प्रमुखता के साथ मरीज को बेहतर इलाज की उपलब्धता व स्वच्छता पर फोकस करते हुए स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षित किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मी की टीम गठन कर सभी केंद्र का स्थलीय मूल्यांकन कार्य कराया जाता है. सभी कर्मी को मूल्यांकन के पूर्व संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधा का चेक लिस्ट तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएस डॉ राकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विभूषण कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है