आत्मा दिलायेगा देशी गौ पालन को लेकर चयनित पशुपालक किसान को प्रशिक्षण

पशुपालक किसान को प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:46 PM

40 पशुपालक किसान का चयन कर पटना बामेती में प्रशिक्षण का है योजना फोटो संख्या 03- गाय के साथ पशुपालक. प्रतिनिधि, लखीसराय कृषि विभाग से संबद्ध तकनीकी प्रसार के लिए उत्तरदायी स्वायत पंजीकृत संस्था कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा लखीसराय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत देशी गौ पालन को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा चयनित पशुपालक किसानों को प्रशिक्षण दिलाये जाने की योजना तैयार की जा रही है. डीएओ सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा इस संबंध में पत्राचार कर बजट प्रस्ताव उपलब्ध कराने की मांग किया गया है. 40 कृषकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी पटना में कराने के लिए विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण में व्यय राशि के प्रस्ताव के लिए उसके शिक्षा प्रसार निदेशक डॉ एके ठाकुर से पत्राचार किया गया है. आत्मा के लेखा पदाधिकारी पंकज पांडेय के अनुसार देसी गाय पालन के लिए बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) के निदेशक से प्राप्त भौतिक लक्ष्य का अनुमोदन जिलाधिकारी और आत्माशाशी के सभी सदस्यों से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है. व्यय प्रस्ताव आते ही इस योजना पर अमल किया जायेगा. साथ ही साथ व्यय को लेकर राशि का हस्तांतरण संबंधित विभाग को कर दिया जायेगा. इधर, प्रस्ताव के उपरांत लखीसराय जिले के सातों प्रखंड से पशुपालक किसानों के चयन में कुशल युवा योजना अंतर्गत नव युवकों को प्राथमिकता सूची में रखा जायेगा. इन 30 से 40 चयनित पशुपालक किसानों को जिला गव्य विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. बताते चले कि कृषि विभाग से संबद्ध आत्मा उन प्रमुख भागीदारों की संस्था है जो जिला में कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों में संलग्न है. यह कृषि प्रसार एवं अनुसंधान कार्य को एकीकृत रूप से किसानों के बीच लाने में मददगार साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version