23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि गणना को लेकर राजस्व कर्मियों को प्रशिक्षण

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को एडीएम सुधांशु शेखर की देखरेख में कृषि गणना से संबंधित राजस्व कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को एडीएम सुधांशु शेखर की देखरेख में कृषि गणना से संबंधित राजस्व कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से 11वीं कृषि गणना 2021-22 सेकंड एवं थर्ड फेज के संचालन को लेकर संबंधित एप्प एवं उस पर रिपोर्ट अपलोड करने को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया. एडीएम के देखरेख में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश प्रभात एवं हलसी के राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी द्वारा एप्प संचालन की विस्तृत जानकारी दिया गया. द्वितीय कृषि गणना के दौरान जिले के 20 प्रतिशत राजस्व ग्राम के रकवा का अवलोकन कर खेती फसल या फिर बंजर रहने की जानकारी उपलब्ध कराना है. अगले 15 दिन के अंदर इसके लिए यूजर आईडी वगैरह उपलब्ध करा दिया जायेगा. जबकि तृतीय फेज में शत-प्रतिशत राजस्व ग्राम के प्लाट पर आकलन किया जायेगा. प्रत्येक 3 वर्ष में होने वाले कृषि गणना में मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी की भूमिका होती है. राजस्व कर्मचारी संबंधित एप्प के माध्यम से राजस्व अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे जिसका समीक्षा राजस्व अधिकारी के द्वारा करके आगे बढ़ाया जायेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मी जय कुमार सिंह आदि भाग लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें