वैसे तरीकों से बच्चों को पढ़ाना चाहिए जैसे वे सीखते हैं

माउंट लिटेरा जी स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:53 PM
an image

लखीसराय. माउंट लिटेरा जी स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका के रूप में जेबा तस्लीम ( क्लस्टर हेड, ईस्ट जोन) थी. पांच घंटे तक चले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उन्होंने विस्तार से शिक्षकों को बताया कि हर एक गुजरते हुए दिन के साथ कैसे शिक्षा पद्धति बदल रही है और कैसे शिक्षक बदलते समय के साथ कदम ताल कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाये जा सकते हैं. इस पर भी विस्तार पूर्वक शिक्षकों को समझाया. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि हमें वैसे तरीकों से बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहिए. जैसे हम पढ़ाते हैं बल्कि हमें वैसे तरीकों से बच्चों को पढ़ाना चाहिए जैसे वे सीखते हैं. उन्होंने शिक्षकों को को यह भी बताया कि कैसे हर एक विशेष बच्चों की मानसिकता को समझ कर माउंट लिटेरा कंटेंट टीम के द्वारा यहां की पाठ्य पुस्तक तैयार की गयी है. प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे के साथ शिक्षकों में आशीष गुप्ता, वाल्मीकि राम, मनीष कुमार, अंकित कुमार, शोवन घोष, बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, रोहित रॉय एवं शिक्षिकाओं में जयश्री कुमारी, नेहा कुमारी, दीपशिखा शाह, शबनम प्रवीण एवं श्रुति राज उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version