दानापुर मंडल के आठ स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का होगा ठहराव
लखीसराय के बंशीपुर, मननपुर, भलुई, बड़हिया, महेशलेटा, बासूचक, कुंदर व शहीद जितेंद्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव दिया गया है.
लखीसराय. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल अंतर्गत लखीसराय जिले के बंशीपुर, मननपुर, भलुई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुंदर हाल्ट एवं शहीद जितेंद्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव दिया गया है. जिसमें बंशीपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 18.31/18.33 बजे तथा गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 08.51/08.53 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह मननपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे तथा गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं भलुई स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 08.15/08.17 बजे तथा गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 17.08/17.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे तथा दिनांक 28.08.2024 से गाड़ी सं. 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. साथ ही बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा दिनांक 29.08.2024 से गाड़ी संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही शहीद जितेंद्र हाल्ट गोपालपुर पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 03573 जसीडीह-किऊल मेमू पैसेंजर 12.54/12.55 बजे तथा गाड़ी संख्या 03574 किऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 15.17/15.18 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेशलेटा हाल्ट पर 18.47/18.48 बजे, बासुआचक हाल्ट पर 19.06/19.07 बजे तथा कुंदर हाल्ट पर 19.19/19.20 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.
मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन
लखीसराय. मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13030/13029 मोकामा-हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के ठहराव समय में दिनांक 25.08.2024 से संशोधन किया गया है. अब गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से 12.45 बजे के बजाय 15.37 बजे खुल कर विभिन्न स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार रूकते हुए 03.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. संशोधित समय सारणी के बाद अब यह ट्रेन मोकामा और हावड़ा के बीच की दूरी पहले की अपेक्षा लगभग ढ़ाई घंटा कम समय में तय करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय 23.20 बजे खुलकर अपने निर्धारित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे के बजाय संशोधित समय 09.45 बजे ही मोकामा पहुंचेगी. हावड़ा एवं टाल स्टेशनों के मध्य गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस की समय सारणी में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है. उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है