लखीसराय. 14 अक्तूबर को किऊल से रांची पाटलिपुत्र डाउन एक्सप्रेस से जा रहे एक यात्री का भीड़भाव को लेकर किऊल स्टेशन पर ही छूटे छठ पर्व का पीतल का बर्तन आरपीएफ के ऑपरेशन अमानत के तहत बुधवार को सकुशल वापस मिल गया. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा झाझा रेलखंड के किऊल जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अनुसार शेखपुरा जिले के केवटी ग्रामवासी सुनील कुमार के पुत्र कन्हैया सिंह का प्लास्टिक के बोरी में रखा सामान ट्रेन पकड़ने के दौरान किऊल प्लेटफॉर्म पर छूट गया था. जिसे पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा गया था. रेल मदद पर सूचना दर्ज होने के उपरांत यात्री को इसकी जानकारी दी गयी. बुधवार को यात्री का अपना भाई सुनील कुमार के रेल थाना किऊल पहुंचने पर आवश्यक कागजातों की जांच पड़ताल के उपरांत सुरक्षित सुपूर्द कर दिया गया. छठ पर्व के पीतल के कीमती बर्तन के सकुशल वापसी पर सुनील काफी हर्षित दिख रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है