पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्ति को लेकर किया गया पौधरोपण

शहर के केआरके एवं गांधी मैदान को लगातार सुव्यवस्थित एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:56 PM

लखीसराय. खेल एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों अभियान चला रहा है. शहर के केआरके एवं गांधी मैदान को लगातार सुव्यवस्थित एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है. जबकि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई तरह के कार्यक्रम भी किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को डीटीओ मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा गांधी मैदान में अभियान पूर्वक पौधरोपण का कार्य किया गया. इस दौरान औषधीय गुण युक्त लगभग 70 से भी अधिक पौधे लगाये गये हैं. इस संबंध में डीटीओ ने कहा कि वाहन परिचालन से फैल रही प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में पौधारोपण भी शामिल है. पर्यावरण संतुलन, सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग के तरफ से यह एक छोटा सा जागरूकता से जुड़ी प्रयास है. हालांकि इसमें आम लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला है. वाहनों से फैल रही प्रदूषण पर रोकथाम को लेकर यह हमारा दायित्व भी बनता है. पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्ति को लेकर यह एक छोटा सा प्रयास है. इन्होंने आम लोगों से भी आह्वान किया कि कम से कम प्रत्येक माह एक पौधा लगाने का कार्य करें. जहां लोगों को फायदा हो सके चाहे वह अपनी जमीन हो या किसी भी तरह का. इसके साथ-साथ इन्होंने अपने बच्चों की तरह इनका भी आकार लेने के समय तक देखभाल को अनिवार्य बताया है, ताकि यह पौधा वृक्ष का रूप ले सके. इसे उन्होंने जागरूकता अभियान का भी एक प्रारूप बताते हुए कहा कि जिससे आम लोग भी इस कार्य को अपना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version