कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले के महासचिव विनोद मिश्रा को दी श्रद्धांजलि
भाकपा-माले के महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा का 26वां श्रद्धांजलि सभा बुधवार जिला कार्यालय खगौर में आयोजन किया गया.
लखीसराय. भाकपा-माले के महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा का 26वां श्रद्धांजलि सभा बुधवार जिला कार्यालय खगौर में आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के दर्जनों सदस्यों एवं समर्थकों ने दिवंगत विनोद मिश्रा के चित्र पर माला पहनकर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखा. जिला सचिव कामरेड चंद्र देव यादव ने उनके जन्म मृत्यु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनोद मिश्र का जन्म 24 मार्च 1947 को मध्य प्रदेश जबलपुर में हुआ था. 18 दिसंबर 1998 में लखनऊ में 51 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया था. वह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन के एक महान भारतीय राजनीतिज्ञ थे. अखबार में उन्हें बम नायक का उपाधि देते हुए कहा कि इनके अंत्येष्टि में जितने लोग जुटे उतने किसी अन्य नेता में नहीं जुटते हुए देखा गया. मौके पर पार्टी सदस्यों ने दिवंगत कामरेड मिश्रा के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया तथा पार्टी में नया भर्ती के लिए नौ मार्च 2025 को पटना में महाजुटान रैली की तैयारी करने का भी घोषणा की. श्रद्धांजलि सभा में सदर अंचल सचिव शिवनंदन पंडित, सुरेश यादव, डीएन मिश्रा, मो. आजाद, नरसिंह कुमार, उपेंद्र तांती, बिंदेश्वरी मांझी, विजय सिन्हा, संजय कुमार सहित दर्जनों पार्टी सदस्यों व समर्थकों ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके द्वारा छोड़े गए कार्यों का पूरा करने की संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है