Loading election data...

लोक गायिका शारदा सिन्हा को दी गयी श्रद्धांजलि

बिहार की लोक गायिका स्व शारदा सिन्हा की स्मृति को लाल इंटरनेशनल स्कूल हरसाल उत्सव के रूप में मनायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:24 PM
an image

लखीसराय. बिहार की लोक गायिका स्व शारदा सिन्हा की स्मृति को लाल इंटरनेशनल स्कूल हरसाल उत्सव के रूप में मनायेगा. संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार ने उक्त घोषणा बुधवार को स्व शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने उपरांत की. बुधवार को सुबह रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक ने कहा कि बिहार की लोक गायिका स्व शारदा सिन्हा छठ मइया की महिमा पर आधारित लोक सुरों के लिए जानी जाती रही है. उनके द्वारा गाये गये छठ मइया की अनगिनत गीत के लिए बिहार सहित देश-दुनियां स्व शारदा सिन्हा को हमेशा जीवंत रूप में याद करती रहेगी. निदेशक मुकेश ने कहा कि लाल इंटरनेशनल स्कूल हर साल स्व शारदा सिन्हा की पुण्य स्मृति में उत्सव मनायेगा. स्कूल के छात्राएं उनके गाये गीतों को बारंबार दोहरायेंगी. मौके पर संगीत शिक्षिका निशा कुमारी ने उगो हो सूरज देव…गीत की प्रस्तुति दी. प्राचार्य मनीषा कुमारी ने स्व शारदा सिन्हा की स्मृति में लाल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में एक पेड़ लगायी. इससे पहले संस्थान की चेयरपर्सन ममता देवी, निदेशक मुकेश कुमार, प्राचार्य मनीषा कुमारी, शिक्षक राजा कुमार, उद्देश्य कुमार, निशा कुमारी व खगौर पंचायत के पूर्व मुखिया मो इरफान ने सुर कोकिला स्व शारदा सिन्हा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version