नाथ पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने दिवंगत आईपीएस किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि
लखीसराय. पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर सहित कई स्वास्थ्य संस्थानों के संस्थापक रहे बिहार धार्मिक न्यास परिषद के मुख्य प्रशासक और पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सोमवार को नाथ पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इससे पहले स्कूल की छात्रा नंदनी कुमारी ने ग्रीन बोर्ड पर आचार्य कुणाल जी का स्केच तैयार किया. बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के सचिव सह नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने बच्चों एवं शिक्षकों संग दिवंगत आचार्य कुणाल जी के स्केच तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना व दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय प्रभारी शिक्षक राजवीर ने की. इस अवसर पर बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का इस दुनियां से अचानक चल देने की घटना ने उन्हें काफी मर्माहत किया है. वे समाज के लिए समदर्शी और परोपकारी व्यक्तित्व थे. उन्होंने कहा कि दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल ने सूबे की राजधानी पटना के प्रसिद्ध धार्मिक महावीर मंदिर, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर नेत्रालय संस्थान, आरोग्य संस्थान, वात्सल्य अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य व धार्मिक संस्थाओं के स्थापित कर समाज के लिए परोपकारी कार्य किया है. उनके द्वारा धार्मिक, स्वास्थ्य कल्याण एवं दलित परोपकारी कार्य के लिए बिहार और देश की अवाम उन्हें सदैव आदर करेगी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शिक्षक इंद्रजीत कुमार, अंजली कुमारी, छात्रा दीपा कुमारी, आंचल, सुष्मिता, नवीति, निशु, पलक, सोनाक्षी एवं फ्रूटी कुमारी शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है