11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

बड़हिया गोलीकांड की 48वीं वर्षगांठ पर पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग के शहीदों को सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रामानुग्रह प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गयी.

बड़हिया. बड़हिया गोलीकांड की 48वीं वर्षगांठ पर पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग के शहीदों को सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रामानुग्रह प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्थल पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तथा घटना का विरोध करते हुए काला झंडा भी फहराया. मौके पर उपस्थित लोगों ने काला बिल्ला लगाकर पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ रोष प्रकट किया. विदित हो कि दो सितंबर 1977 को बड़हिया में आपराधिक अत्याचार का विरोध कर रहे आम लोगों पर बड़हिया थाने के पास पुलिस द्वारा अंधाधुंध की गयी फायरिंग में बड़हिया नगर के रामचंद्र सिंह, रामसुरेश सिंह, रामनंदन सिंह, गौरी शंकर सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह व प्रखंड के निजाय निवासी इंद्रदेव सिंह कुल सात लोग शहीद हो गये थे तथा दर्जनों लोग घायल हुए थे. तभी से उस घटना के विरोध में प्रतिवर्ष बड़हिया थाना के समीप शहीद स्थल पर काला झंडा फहराकर तथा काला बिल्ला लगाकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रकट किया जाता है. साथ ही शहीद स्थल पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में रामप्रवेश कुमार, नरोत्तम कुमार, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें