जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण कर दी पत्रकार राजेंद्र बच्चन को श्रद्धांजलि

12वीं पुण्यतिथि पर स्व बच्चन के किऊल-खगौर स्थित आवास पर जनप्रतिनिधियों ने स्व पत्रकार बच्चन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 8:54 PM

लखीसराय. निर्भीक, सरल व सापेक्ष पत्रकार के रूप राजेंद्र कुमार बच्चन सदैव जाने जायेंगे. रविवार को उनके 12वीं पुण्यतिथि पर स्व बच्चन के किऊल-खगौर स्थित आवास पर बड़ी संख्यां में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों ने स्व पत्रकार बच्चन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर सबने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वरिष्ठ पत्रकार डॉ लक्षमी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं खगौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया इरफान के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए लखीसराय नगर परिषद के चेयरमेन अरविंद पासवान ने कहा कि बच्चन जी के निर्भीक, सरल स्वभाव और सापेक्ष पत्रकारिता सदैव याद किये जायेंगे. आरजेडी के युवा नेता प्रेमसागर चौधरी ने बच्चन जी को कलम का सिपाही बताया. डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह के खबरों को बारीकी से सूंघते और शब्दों में पिरोते थे, निडर पत्रकार थे. किऊल रेलवे के सफाई इंस्पेक्टर दिनेश झा ने स्व बच्चन को निर्भीक लेखनी के धनी बताया. उनके लेखनी में निष्पक्षता झलकती थी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, जेडीयू नेता अनिल कुमार साहू, कमल किशोर सिंह, जगदीश तांती, श्रवण पटेल, वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल, लक्ष्मण सिंह,अनिल यादव, समाजसेवी श्रवण मंडल, किऊल रेलवे के सफाई इंस्पेक्टर दिनेश झा, सकलदेव यादव, नवल मंडल सहित अनेक गण्यमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version