पुलवामा में आतंकी हमलों के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
पुलवामा में आतंकी हमलों के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/lakhisarai-1024x768.jpg)
लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप दामोदरपुर में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं द्वारा शहीद जवानों श्रद्धांजलि दी तथा उनके बलिदान को याद किया. मौके पर बताया गया कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को हुए कायराना आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे. इस दिन को भारतीय इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जायेगा. इस दौरान विद्यालय के सभी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि पुलवामा हमला एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस दुखद घटना ने भारत को और अधिक मजबूत और एकजुट कर दिया. इस हमले के बाद देश ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, बल्कि विश्व स्तर पर भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को मजबूती से प्रस्तुत किया. आज पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रखेगा. शोक सभा में स्कूल के उप चेयरमैन रंजन कुमार स्नेही, सेक्रेटरी विजेता स्नेही, रिलेशनशिप मैनेजर पवन कुमार, प्रिंसिपल अनूप कुमार डे, शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, वाल्मीकि राम, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है