14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगा हमारा मान, सम्मान व स्वाभिमान है: डिप्टी सीएम

जिला मुख्यालय लखीसराय शहर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक दिन पूर्व से ही तिरंगे की खुमारी चढ़ी दिख रही है.

लखीसराय. जिला मुख्यालय लखीसराय शहर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक दिन पूर्व से ही तिरंगे की खुमारी चढ़ी दिख रही है. दुकानों, शैक्षणिक संस्थानों समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी में जुट गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारी की जा रही है. यह तो तय है कि छोटा या बड़ा कोई भी संगठन झंडोतोलन को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस बीच जिला भाजयुमो द्वारा आहूत शहर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यापीठ चौक के रवाना किया. मौके पर उन्होंने तिरंगा यात्रा का सार समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस यात्रा की शुरुआत 2015 से ही की गयी है. तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवाद का प्रेम निहित है, इससे राष्ट्रवाद की भावना जागृत होती है. तिरंगा हमारा मान, सम्मान और सभी भारतीय का स्वाभिमान है. एकता, अखंडता का प्रतीक तिरंगा हमें जान से भी प्यारा है. इसके सम्मान के लिए हर युवा एवं भारतीयों को जोड़ने का अनुपम साधन है. एक राष्ट्र-श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करता है. आज देश में राष्ट्रवाद की भावना लाने की जरूरत है. हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान या बांग्लादेश जैसे अलग-अलग देश में जिस तरह से लोकतंत्र को समाप्त किया गया. लोकतंत्र के हत्यारे बाहर के वातावरण से देश को कमजोर कर राजनीतिक स्थिरता लाना चाहते हैं. इसलिए आज राष्ट्रवाद की सफलता प्रबलता और इसको प्राथमिकता के साथ एक राष्ट्र-श्रेष्ठ राष्ट्र के एहसास को लोगों के बीच जगाना है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशवासियों को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेवारी भी बनती है. विद्यापीठ चौक से निकली तिरंगा यात्रा में बाइक पर सैकड़ों युवक हाथों में तिरंगा झंडा लहराते शामिल हुए. जो मुख्य बाजार से होते हुए हलसी अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करता चला गया. इस बाइक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रमुख लोगों में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, सोनू कुशवाहा, मुकुल कुमार, कुमार विभोर आदि शामिल थे. इसके अलावा तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हलसी एवं सूर्यगढ़ा में भी आयोजित की गयी.

हलसी में निकाली गयी हर घर तिरंगा यात्रा

हलसी/बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र में भाजयुमो के द्वारा मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी शिरकत की. इस दौरान हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेदकर चौक पर सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हर घर तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्सव के तत्वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है. झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यक्तिगत की बजाय औपचारिक और संस्थागत रूप में अधिक रहा है. आज़ादी के 75वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गयी है. यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. कार्यक्रम में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, हलसी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर, भारत महतो पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, रामबरन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रखंड कोषाध्यक्ष बच्चू राम, प्रखंड उपाध्यक्ष विपुल सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख नीतीश कुमार लिपिक सिंह, संजय वर्मा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. दूसरी ओर बड़हिया नगर क्षेत्र में भी भाजपाइयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें डिप्टी सीएम के अलावा भाजपा नेता रामशोभा सिंह, नगर अध्यक्ष अमित कुमार, वार्ड पार्षद अमित कुमार, शशांक कुमार, डॉ राघवेंद्र, राजकुमार सिंह भट्टू, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सुधांशु कुमार, रजनीश कुमार, आनंद कुमार, इंदु देवी, प्रवीण कुमार झन्नू, महेश कुमार सिप्पी आदि मौजूद थे.

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया प्रयास

सूर्यगढ़ा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से निकल गयी इस तिरंगा यात्रा में सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार होकर पटेल चौक पहुंचा. तिरंगा यात्रा में लोक देशभक्ति की गीतों पर थिरकते नजर आये. पटेल चौक सूर्यगढ़ा पर उपमुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अभियान से जुड़कर एक बार फिर इतिहास बनायें. 13 से 15 अगस्त तक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे जिला उपाध्यक्ष सह क्षेत्र संख्या पांच के जिला परिषद सदस्य अमित सागर, भाजपा के पूर्व सूर्यगढ़ा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार भारद्वाज उर्फ फुच्ची बाबू, भाजपा के सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, अमन कुमार, विस्तारक जल्द कुमार एवं सत्यम कुमार, नगर परिषद सूर्यगढ़ा की सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उपसभापति सह भाजपा नेता बालेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, शशि भूषण शर्मा, जदयू नेता जनार्दन प्रसाद मेहता, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, मोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

विद्यालयों में झंडा रैली का आयोजन

हलसी. राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी शिक्षण संस्थानों के माध्यम से तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, दौड़, सेल्फी और संकल्प कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी के स्कूली छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के देखरेख में तिरंगा रैली निकाली गयी. जो पोषक क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय मुख्य सड़क होते पुणे विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ. प्रधान शिक्षक रामानुज कुमार के द्वारा कार्यक्रम की महत्ता को समझाते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी कराया गया. डीइओ यदुवंश राम के द्वारा इस संबंध में सभी प्रधान शिक्षकों को कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें