16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर कमेटी का सही से हो पुनर्गठन : पीयूष कुमार

नगर परिषद स्थित ऐतिहासिक मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर न्यास समिति एवं भक्त श्रीधर सेवाश्रम की कमेटी का सही तरीके के पुनर्गठन की मांग की गयी है.

बड़हिया. नगर परिषद स्थित ऐतिहासिक मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर न्यास समिति एवं भक्त श्रीधर सेवाश्रम की कमेटी का सही तरीके के पुनर्गठन की मांग की गयी है. इसके लिए वार्ड नंबर 25 चुहरचक निवासी शिक्षक सह मंदिर के प्रचार-प्रसार उप समिति के निवर्तमान सदस्य पीयूष कुमार झा ने डीएम मिथिलेश मिश्र एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. जिससे मंदिर की व्यवस्था सही तरीके से चल सके तथा मंदिर धार्मिक व सांस्कृतिक नवचेतना का केंद्र बन सके. इस संबंध में श्री झा ने बताया कि मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर है. जहां बिहार ही नहीं देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री दर्शन के लिए आते हैं तथा प्रतिमाह लाखों रुपये का चढ़ावा मंदिर को प्राप्त होता है, परंतु मंदिर कमेटी के द्वारा आजतक ना तो धार्मिक ग्रंथालय की स्थापना की गयी ना ही मंदिर कमेटी के द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ आयोजन की व्यवस्था नहीं की गयी है, जो काफी दुखद है. मंदिर के द्वारा संचालित भक्त श्रीधर सेवाश्रम की बुकिंग से मंदिर को प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आमदनी होती है. परंतु इसका लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया जाना सार्वजनिक असंतोष का कारण है. मंदिर प्रबंधन के कुशल संचालन के लिए कमेटी का सही तरीके से गठन अनिवार्य है. साथ ही यह योग्य पुजारियों एवं सेवायत भक्तों की नियुक्ति कर उनकी दिनचर्या की समय-सारणी उनके मोबाइल नंबर के साथ सूचना पट पर अंकित किया जाय. पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपने दुकान के सामने रेट लिस्ट लगाने तथा भक्तों के साथ सामान खरीदने के लिए अनावश्यक दबाव नहीं देने का निर्देश मंदिर प्रशासन द्वारा जारी किया जाय तथा मंदिर की सारी परिस्थितियों का सार्वजनिक रूप से मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर प्रकटीकरण किया जाय ताकि पारदर्शिता बनी रहे. 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह के निधन के बाद मंदिर का संचालन दो-चार बुजुर्ग कर्मयोगियों के माध्यम से संचालित हो रहा है. मंदिर के कुशल प्रबंधन के लिए कमेटी से युवाओं एवं महिलाओं को जोड़ना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें