ट्रक और बाइक की आमने-सामने से टक्कर, दो लोगों की मौत

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप बाइक की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:04 PM
an image

घटना की वजह से आधे घंटे तक एनएच 80 रहा जाम

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप बाइक की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना बुधवार देर शाम करीब सात बजे की है. हादसे में बाइक चालक व बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रक लखीसराय की ओ जा रहा था, जबकि बाइक पर सवार दो व्यक्ति लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रहे थे. निस्ता गांव के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूर्यगढ़ा थाना की 112 पुलिस द्वारा बाइक पर सवार एक घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया, लेकिन रास्ते में ही घायल बाइक सवार की मौत हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. ऋतुराज ने जांचोंपरांत बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक मृतक बाइक सवार की पहचान अरमा गांव के सुबेलाल पासवान का पुत्र कैलू पासवान के रूप में हुई. वहीं चालक भी अरमा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि उसकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं इस घटना की वजह से एनएच 80 पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version