मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मारपीट के मामले नामजद रहे दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:34 PM
an image

बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को मारपीट के मामले नामजद रहे दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम जैतपुर पंचायत स्थित गढ़टोला में एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. सभी घायलों ने अपना इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में करवाया. मारपीट में गढ़ टोला निवासी जवाहर तांती और उनके पुत्र लल्लू तांती, पुत्री गुंजा कुमारी, नाती पवन कुमार के घायल हो गये थे. इलाज बाद जवाहर तांती के द्वारा थाना को लिखित आवेदन देकर दीपक तांती समेत अन्य ज्ञात और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए कटिमन तांती के पुत्र दीपक तांती तथा सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वारंटी को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक गांव से एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वारंटी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि रामगढ़ गांव निवासी श्री यादव के पुत्र वारंटी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version