पेट्रोल पंप पर नोजलमेन बनकर बिक्री का पैसा लेकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवगिल स्थित भारत पेट्रोल पंप पर विगत 16 दिसंबर को नोजलमेन बनकर दो युवक पेट्रोल पंप पर बिक्री के 70 हजार रुपये लेकर भाग गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:30 PM

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दोनों आरोपियों को पकड़ा

16 दिसंबर को अवगिल स्थित भारत पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये लेकर हुआ था फरार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवगिल स्थित भारत पेट्रोल पंप पर विगत 16 दिसंबर को नोजलमेन बनकर दो युवक पेट्रोल पंप पर बिक्री के 70 हजार रुपये लेकर भाग गये थे. उक्त घटना को लेकर पंप संचालक के द्वारा मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 280/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान में दो व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आयी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि उक्त नोजलमेन मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र विमल कुमार तथा बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के साहेबगंज गांव निवासी विभाष पंडित के पुत्र प्रेम कुमार को अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि उसका एक बाइक सवार भी सहयोगी था. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना को यह आरोपित जमुई, लखीसराय, मुंगेर व पटना में 10-12 पेट्रोल पंपों पर अंजाम दे चुका है. अवगिल स्थित भारत पेट्रोल पंप पर नोजलमेन का पंप संचालक से काम मांगने आया था. पंप द्वारा आधार कार्ड मांगने पर पास के ही पहाड़पुर गांव का बताकर अगले दिन आधार कार्ड देने का भरोसा दिलाया. इस पर पंप संचालक विश्वास में आकर नोजलमेन के रूप में उक्त आरोपी को रख लिया. वहीं दिन भर में बिक्री का 70 हजार रुपये शाम को लेकर भाग गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version