Loading election data...

शराब पीकर हंगाम करने में दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:43 PM
an image

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक जगह शराब के नशे में घर में आये दिन हल्ला हंगामा करने वाले युवक को उसके ही भाई ने नशे की हालत में जेल भिजवा दिया. मामला थाना क्षेत्र के काशीचक गांव का है, जहां शुक्रवार की देर रात नशे की हालत में घर में हंगामा कर रहे राजेश कुमार को उसके भाई ओम कुमार ने जेल भिजवा दिया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि काशीचक निवासी राजकुमार साह के पुत्र ओम कुमार ने थाने में आवेदन कर आरोप लगाया है कि गोतिया राजेश कुमार एवं उनके दोनों पुत्र रौशन कुमार व राहुल कुमार उसके पिताजी को गाली दे रहे थे. मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर जान मारने कि नीयत से लाठी-डंडा एवं रॉड लेकर हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. बड़ा भाई राजेश कुमार शराब के नशे में सबको जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके बाद मौके से राजेश कुमार को नशे की हालत में हिरासत में लेते हुए उसकी मेडिकल जांच करायी गयी, जहां शराब पीने की पुष्टि होते ही उसे जेल भेज दिया गया. उधर, स्थानीय थाना के डायल 112 की पुलिस ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि डायल 112 टीम को सूचना मिली की एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर लोकेशन पर गश्ती दल पहुंच हंगामा कर रहे युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. शराबी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी स्व राजेंद्र मंडल के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी. शराब के नशे में गिरफ्तार युवक को सूर्यगढ़ा थाना में ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच की गयी, जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version