वीडियो बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद
घटना की पीड़िता की नहीं हो सकी है पहचान
मामले में वीडियो के आधार पर नाबालिग समेत चार लोगों को किया गया था नामजद
फोटो संख्या 03- प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार, पीछे में खड़े गिरफ्तार आरोपित (मुंह ढका हुआ).प्रतिनिधि, लखीसराय
20 नवंबर को बड़हिया थानाध्यक्ष के निजी मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो आया था. इसमें एक अज्ञात लड़की के साथ तीन चार लोग दुष्कर्म कर रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर तत्परतापूर्वक एसपी के निर्देशन में जांच की गयी, तो घटनास्थल रेलवे पोल संख्या 437/ के आसपास पाया गया. वहीं दुष्कर्म में संलिप्त चार लोगों की पहचान भी कर ली गयी. इसमें तत्काल वीडियो से चिह्नित कर एक किशोर को निरुद्ध किया गया. वहीं मंगलवार को एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया.बुधवार को कार्यालय कक्ष में एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता की. मौके पर व एसडीपीओ शिवम कुमार भी थे. इसमें एसपी ने बताया कि मामले में पीड़िता की पहचान नहीं हो पायी है. जबकि वीडियो के आधार पर एक नाबालिग समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर एक नाबालिग निरुद्ध किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपित सह बड़हिया वार्ड नंबर आठ धनराज टोला निवासी उमेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से वीडियो बनाने एवं वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद हो गया है. दो अन्य आरोपी समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के नया नगर निवासी सह वर्तमान में बड़हिया रामचरण टोला वार्ड नंबर नौ निवासी स्व राजेश सिंह के पुत्र साहित उर्फ राम सोहन एवं दुखनी टोला हाहा बंगला निवासी अनिल सिंह उर्फ लकड़ी सिंह के पुत्र भरत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार छोटू कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बड़हिया अंतर्गत बीस पुलवा पुल के पास से अज्ञात लड़की व उसके पुरुष मित्र को पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास लेकर जाकर दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाया. एसपी ने बताया कि पीड़िता की पहचान नहीं हो पायी है, पीड़िता का पता लगाया जा रहा है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, एसआइ ईल्लू उपाध्याय, रंधीर कुमार, विद्यानंद कुमार, डीआइयू शाखा लखीसराय एवं बड़हिया थाना के गृहरक्षक प्रभात कुमार शामिल हैं.
——————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है