50 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

50 लीटर देसी शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले बीरन मांझी के पुत्र शराब तस्कर भंगोरी मांझी को तथा बौकू मांझी के पुत्र शराब तस्कर मंटू मांझी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:17 PM

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने रविवार की पूर्वाहन 10 बजे नैना बगीचा से 50 लीटर देसी शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले बीरन मांझी के पुत्र शराब तस्कर भंगोरी मांझी को तथा बौकू मांझी के पुत्र शराब तस्कर मंटू मांझी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने शनिवार की देर शाम माणिकपुर गांव से नशे की हालत में इसी गांव के रहने वाले स्व महेंद्र मंडल के पुत्र शंभू मंडल को गिरफ्तार किया है. एएसआई धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रविवार को शराबी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

40 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. एसआई रामबाबू राय के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान रविवार की पूर्वाह्न एनएच 80 पर रतनुपुर मोड़ से 40 लीटर देसी शराब के साथ रतनुपुर गांव के रहने वाले कंपनी पासवान के पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सोमवार को शराब तस्कर को लखीसराय कोर्ट में पेश किया जायेगा.

नशे में धुत दो शराबी गिरफ्तार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर एवं तरहरी गांव से पुलिस ने दो लोगों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों के परिवार वालों ने ही 112 पर कॉल करके सूचना दी, जिसके उपरांत दोनों को घर से गिरफ्तार किया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version