पैक्स चुनाव : पहले दिन दो उम्मीदवारों ने भरा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा

सदर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करवाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:07 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करवाया है. बिलौरी पंचायत से रेणु कुमारी व साबिकपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार द्वारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कराया गया है. आरओ ममता प्रिया ने बताया कि नामांकन 18 नवंबर तक लिया जायेगा. नामांकन दाखिल के मौके पर एआरओ के रूप में बीएओ अवधेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, एमओ सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना केंद्र, ब्रजगृह का हुआ चयन

लखीसराय. जिले के छह प्रखंड के 58 पैक्स में दो चरणों में निर्धारित चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में नामांकन की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान ही मतगणना केंद्र या विशेष परिस्थिति में ब्रजगृह को लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जबकि दूसरे चरण में लखीसराय जिले के चार प्रखंड क्षेत्र के 36 पैक्स मे चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. जबकि प्रथम चरण के चुनाव वाले दो प्रखंड में स्क्रूटनी का आज अंतिम तारीख है. इधर, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने ब्रजगृह स्थल चयन पर मोहर लगा दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन ने बताया कि सभी पैक्स के मतगणना का कार्य संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा, जबकि विशेष परिस्थिति में मतपेटी को सुरक्षित रखने को लेकर ब्रजगृह की भी व्यवस्था कर रखी गयी है. उसके लिए चयनित स्थलों में बड़हिया प्रखंड के लिए किसान भवन निचला तल को मतगणना केंद्र तो ऊपरी तल को ब्रजगृह के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा. इसी तरह प्रथम चरण में 26 नवंबर को हो रहे सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 13 पैक्स के चुनाव को लेकर पंचायत समिति भवन ऊपरी तल को ब्रजगृह जबकि आंबेडकर सभा भवन में मतगणना का कार्य कराया जायेगा.

विभिन्न पदों के लिए 12 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

हलसी. द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकन शनिवार को प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि पहले दिन विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया है. अध्यक्ष पद के लिए भानपुर पंचायत से सुनीता देवी एवं शिव कुमार वर्मा, बल्लोपुर से विनय कुमार, कैंदी से चंदन कुमार, गेरुआ पुरसंडा से राजेंद्र कुमार एवं साढ़माफ पंचायत से अमित राम उर्फ अमित बच्चन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं प्रबंधन समिति के सदस्य पद के लिए विभिन्न पंचायत से कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

पहले दिन 10 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव मतदान को लेकर नामांकन के प्रथम दिन रामगढ़ चौक 10 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. जिसमें तीन अध्यक्ष पद के लिए एवं सात सदस्य पद का शामिल है. प्रथम दिन नामांकन में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नंदनामा पंचायत से अजय कुमार, सरारी इमामनगर से नवीन कुमार, शरमा से चंदन कुमार ने अपना नामांकन किया है. रामगढ़ चौक प्रखंड में आठ पंचायत में पैक्स का मतदान होना है. 16 से 18 नवंबर तक नामांकन का तिथि निर्धारित है. प्रथम दिन अध्यक्ष एवं सदस्य कुल 10 लोगों ने अपना नामांकन किया. निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि पैक्स में नामांकन एवं चुनाव को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयारी कर लिया है. 29 नवंबर को मतदान होना है जबकि 30 नवंबर को मतगणना रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version