हलसी. प्रखंड के सिरखिंडी गांव में सोमवार की संध्या खेलने के दौरान एक ही माता-पिता के दो छोटे छोटे बच्चे की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरखिंडी गांव निवासी जिकन कुमार ठाकुर का तीन वर्षीय पुत्र अभय कुमार एवं पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार खेलने के दौरान घर के पास ही सोमे नदी के किनारे जेसीबी से बनाये गड्ढे में पानी जमा होने की वजह से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे. वहीं दोनों बच्चों के पानी भरे गड्ढे गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंच बच्चों को पानी से बाहर निकालते तब तक छोटे भाई अभय की मौत हो चुकी थी. वहीं बड़े भाई आर्यन की सांस चलती देख उसे इलाज के लिए शेखपुरा ले जाया जा रहा था, जिस दौरान रास्ते में ही आर्यन की भी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिकन ठाकुर के दो ही बच्चे थे. जिससे अब उनके घर का चिराग मानों बुझ ही गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हलसी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. जिसमें एक तीन वर्षीय अभय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच वर्षीय आर्यन की शेखपुरा इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है